कांग्रेस हमेशा जनता बाजार व्यापारियों के हितों के लिए प्रतिबद्ध : थोरात
By लोकमत न्यूज नेटवर्क | Published: August 23, 2021 04:22 AM2021-08-23T04:22:22+5:302021-08-23T04:22:22+5:30
: जनता बाजार के छोटे व्यापारियों ने सत्कार किया राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का अकोला : कांग्रेस सरकार फल, ...
: जनता बाजार के छोटे व्यापारियों ने सत्कार किया राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का
अकोला : कांग्रेस सरकार फल, सब्जी बेचने वालों, लघु उद्यमियों, व्यापारियों और अन्य छोटे-बड़े व्यापारियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, यह प्रतिपादन राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने यहां किया.
जनता बाजार संघर्ष समिति और सब्जी, फल व्यापारियों और विक्रेताओं के सभी संघों की ओर से राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का स्थानीय जनता भाजी बाजार में शनिवार की देर रात आयोजित सम्मान कार्यक्रम में राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात बोल रहे थे. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे की अध्यक्षता हुए इस समारोह में इंटक के वरिष्ठ नेता प्रदीप वखारिया, महानगर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक बबनराव चौधरी, प्रदेश सचिव रामकिसन ओजा, मनपा में विपक्ष के नेता साजिदखान पठान, सज्जाद हुसैन, फ्रूट मार्केट एसोसिएशन के हाजी उमरभाई, पार्षद इरफान भाई, मोंटूभाई, जमीरभाई, प्रकाश तायड़े, अविनाश देशमुख, विजय तिवारी, सागर कावरे, कपिल ढोके, विलास गोटमारे आदि मौजूद थे. इस अवसर पर बाजार के सभी फल एवं सब्जी व्यापारियों के साथ ही अन्य व्यापारिक संगठनों की ओर से राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात का शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सत्कार किया गया. इन समस्याओं को सामूहिक प्रयासों से हल किया गया है और राज्य सरकार ने बाजार के विकास के लिए उचित सहयोग की अपील की है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में आश्वासन दिया कि राज्य सरकार व्यापारी, छोटे और मध्यम विक्रेता का समर्थन करेगी एवं हर संभव विकास के लिए उनका सहयोग करेंगे. इंटक नेता प्रदीप कुमार वखारिया ने बाजार में सब्जी, फल और अन्य विक्रेताओं के व्यापार आंदोलन की जानकारी प्रस्तुत की, जबकि तस्वर पटेल ने समारोह का संचालन किया और पंकज मनियार ने आभार व्यक्त किया. इस मौके पर मनोहर सोनटक्के, सुधीर मानेकर, मिर्जा जाकिर बेग, इस्माइलभाई, पंकज शिवाल, चिरानिया, जगदीश राठी, इस्माइल खान, अहमद खान, धर्मपाल चुनारकर, सुधीर मानेकर, मिर्जा जाकिर बेग, शेख सईद, अयाज हुसैन, गजानन नागरे, अमित लढ्ढा, सरदार पटेल, गजानन डांगे, सुरेश गोरे , रमेश खांदेल, संदीप खांडे, मो खालिक, यासीन खान, सलीम शेख, नरेंद्र नगरे, नटवरलाल यादव, संजय लोखंडे, योगेश कुटाफले, शेख अब्दुल्ला, भागचंद मोटवानी, गजानन टेकाडे, गणेश ईश्वरकर, शांतिलाल परमार, विट्ठलदास चव्हाण सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, विक्रेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
फोटो.
..............