Kargil Day - We will never erase our independence ... 15 lions showing patriotism
कारगिल विजय दिवस - जो शहीद हुये है उनकी, जरा याद करो कुर्बानी... By ऑनलाइन लोकमत | Published: July 26, 2020 9:03 PM1 / 17कारगिल युद्धात भारताने विजय मिळविला, त्यास आज रविवार, २६ जुलैला २१ वर्षे पूर्ण होत आहेत. या २१ वर्षांत पाकिस्तानने भारतात अनेक अतिरेकी कारवाया केल्या, परंतु रणांगणात भारत पाकिस्तानला कायम वरचढ ठरला आहे. 2 / 17कारगिल युद्धात शहीद झालेल्या भारतमातेच्या वीर सुपुत्रांना आदरांजली वाहण्याचा आजचा दिवस. जरा याद करो कुर्बाणी... असे म्हणत आपण या शहदींना मानवंदना देतो. देशभक्तीसाठी आपलं बलिदान देणाऱ्या या वीरपुत्रांना चित्रपटातून शायरीद्वारे आदरांजली वाहण्यात आली आहे. देशसेवेसाठी त्यांचा जज्बाही आपल्याला या शायरीतून दिसून येतो. 3 / 17उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान हैं आँखें - साहिर लुधियानवी - फिल्म- आंखें (1968)4 / 17दम निकले इस देश की खातिर बस इतना अरमान है एक बार इस राह में मरना सौ जन्मों के समान है - प्रेम धवन - शहीद (1948)5 / 17कन्धों से कंधे मिलते हैं, कदमों से कदम मिलते हैं, हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं -जावेद अख़्तर (2004)6 / 17अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं - शकील बदायूनी - लीडर (1964)7 / 17वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमां शहीद हो - राजा मेहंदी अली खां - फिल्म- शहीद(1948)8 / 17हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है सैंकड़ों कुर्बानियाँ देकर ये दौलत पाई है - शकील बदायूनी - लीडर (1964)9 / 17ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का इस देश का यारों क्या कहना, ये देश है दुनिया का गहना - साहिर लुधियानवी - नया दौर (1957)10 / 17सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है । - बिस्मिल अज़ीमाबादी - शहीद (1948)11 / 17यों खड़ा मक़्तल में कातिल कह रहा है बार-बार क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसी के दिल में है । - बिस्मिल अज़ीमाबादी - शहीद (1948)12 / 17पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के - गोपालदास 'नीरज' -प्रेम पुजारी (1970)13 / 17वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा -आनंद बक्षी -फूल बने अंगारे (1963) 14 / 17देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी - गोपालदास 'नीरज' -प्रेम पुजारी (1970)15 / 17हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए16 / 17हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हमवतन हमनाम हैं जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्जाम है -आनंद बक्षी -करमा (1986)17 / 17जिन्दा रहने के मौसम बहुत हैं मगर जान देने की रुत रोज आती नहीं -कैफी आज़मी -हकीकत (1964) आणखी वाचा Subscribe to Notifications